मिका सिंह की फिल्म ' बलविंदर सिंह फेमस हो गया ' 19 सितंबर को ।
प्रसिद्ध कलाकार मिका सिंह
ने अब 'तू मेरे अगल बगल है',सिंह इज़ किंग', और ' तू मेरा हीरो' जैसे ५० के
ऊपर जबरदस्त हिट सॉन्ग दिए है अब वे अपने प्रोडक्शन तले "बलविंदर सिंह
फेमस होगया" यह फिल्म को-प्रोडूसर्स सुनील अग्निहोत्री और वंदना जैन के साथ
बना रहे है।
मिका
सिंह और ५ रिवर प्रोडक्शन्स निर्मित और सुनील अग्निहोत्री निर्देशित
'बलविंदर सिंह फेमस हो गया ' यह फिल्म १९ सितंबर को प्रदर्शित होगी यह
फिल्म म्यूजिकल कॉमेडी है, और इसकी स्टार कास्ट में मिका सिंह , शान के साथ
ही अनुपम खेर , राजपाल यादव ,असरानी , विनोद दारा सिंह यह मंजे हुए
कलाकारों के साथ एक नया चहरा होगा जो की गैबरेलिआ ब्रेटैंट है।
यह फिल्म दो मुख्य पात्र मिका सिंह और शान के इर्दगिर्द है , इन दोनों की
भी नाम 'बलविंदर सिंह होता है, वे दोनों भी अपने स्वप्न पारी की खोज के साथ
एक प्रॉपर्टी पर हक्क जताते है पर उन्हें यह नहीं पता की वहा और १३०
बलविंदर लाइन में खड़े है जो की संपत्ति के दावेदार कहते है। आगे क्या होता
है यह १९ सितम्बर को पता चलेगा।