BEST OFFERS

Friday, 6 June 2014

Hate Story 2 Trailer Launched













Hate Story 2 Trailer Launched  
Hate Story 2 under the banner of Bhushan Kumar's T-series, launched it's trailer yesterday at Mumbai. The event was attended by the star-cast of the film Jay Bhanushali, Surveen Chawla, Sushant Singh, Siddharth Kher and debutant Director Vishal Pandya  
When asked about Jay and Surveen's chemistry in Dayavaan song 'Aaj fir tumpe pyaar aaya he' which is recreated in Hate story 2, Surveen says "Firstly it's a very beautiful song and both has different level. Mr. Vinod Khanna and Madhuri Dixit had great chemistry and we cannot compare to it. But the song is so beautiful that chemistry is created on its own." Further Jay adds, "I did this Film as i was getting to do this song."
Also when asked Surveen about doing such bold scene in her debut film, she says, "I am comfortable in my skin and have no problem to show it, the bold scenes and the sensuous part was need of the Script."

Hate Story 2, starring Surveen Chawla, Jay Bhanushali, Sushant Singh and Siddharth Kher, is written by Mahesh Bhatt. and the music is by Mithoon, Rashid Khan, Arok and Vijay Tiwari. Hate Story 2 is a thriller franchise and showcases women "as no longer weaker sex". 

Hate Story 2 produced by T-series and is slated for July 17th, 2014 release


‘हेट स्टोरी 2’ का ट्रेलर लॉंच

भूषण कुमार के टी सीरीज़ बैनर तले बनीं फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ का पिछले दिनों ट्रेलर लॉंच किया गया. इस समारोह में अपनी उपस्थिती जिन कलाकारों ने दर्ज़ कराई उनमें सबसे पहला नाम है फिल्म के हीरो जय भानुशाली तथा हीरोइन सुरवीन चावला का. इनके अलावा इस समारोह में भाग लेनेवालों में सुशांत सिंह, सिद्धार्थ खेर तथा ‘हेट स्टोरी 2‘ से निर्देशन में कदम रखने जा रहे नवोदित निर्देशक विशाल पंड्या. गौरतलब है कि इस फिल्म में मेकर्स ने फिल्म ‘दयावान’ के गीत ‘आज फिर तुमपे प्यार आया है’ को एक अलग अंदाज़ में लिया है. जब इस गीत के संदर्भ में जय और सुरवीन की केमिस्ट्री के बारे में खुद इन कलाकारों से पूछा गया तो सबसे पहले सुरवीन ने कहा, ‘’इसमें दो राय नहीं कि ‘दयावान’ का यह गीत बेमिसाल है. रही बात इस गीत में हमारी केमिस्ट्री की तो यक़ीन कीजिए गीत के असली कलाकार विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित की केमिस्ट्री को बीट कर पाना हमारे बूते से बाहर की बात थी. फिलहाल यह गीत इतना अच्छा है कि हमें बहुत ज़्यादा कोशिश नहीं करनी पडी. फिर भी इस गीत में हमारी केमिस्ट्री कैसी है इसका फैसला खुद दर्शक करें तो बेहतर होगा.’’ सुरवीन के अलावा जय से जब इस सिलसिले में पूछा गया तो उनका कहना था, ‘’मैंने यह फिल्म ही इसलिए की है क्योंकि मुझे यह गीत करने का मौका मिल रहा था.’’ पिछली फिल्म के मुकाबले ‘हेट स्टोरी 2’ में बोल्ड सींस की भरमार है. ऐसे में पहली ही फिल्म से टीवी एक्ट्रेस से फिल्म एक्ट्रेस बनीं सुरवीन को ऐसे दृश्यों से क्या कोई परहेज़ नहीं ? ‘’मुझे अंग प्रदर्शन से कोई परहेज़ नहीं बल्कि इस मामले में मैं काफी कंफर्टेबल महसूस करती हूं. रही बात फिल्म में बोल्ड सींस की तो बोल्ड सीन और सेंशुअस पार्ट कहानी का हिस्सा थे सो उनसे परहेज़ कैसा.’’
महेश भट्ट द्वारा लिखित फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ के मुख्य कलाकार हैं सुरवीन चावला, जय भानुशाली, सुशांत सिंह तथा सिद्धार्थ खेर. इस फिल्म का संगीत तैयार किया है मिथुन, राशिद खान, अरोक तथा विजय तिवारी ने. थ्रिलर फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ कहानी है औरत के सम्मान की उसके स्वाभिमान की. इसमें दिखाया गया है कि महिला अब कमज़ोर नहीं है. टी सीरिज़ के बैनर तले बनीं फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ 17 जुलाई को रिलीज़ होगी.  

Crompton Launches New Range of Decorative Wall Lights Providing a Perfect Blend of Uniqueness & Aesthetics

December 16, 2024, Mumbai – Crompton Greaves Consumer Electricals Limited, renowned for its dedication to quality and innovative...