BEST OFFERS

Thursday, 26 June 2014

फ़िनलैंड में शूट होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म होगी आर.बाल्की की शमिताभ।

फ़िनलैंड में शूट होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म होगी आर.बाल्की की शमिताभ। 

आर.बाल्की की महत्वकांशी फिल्म शमिताभ बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म हो गई की जिसका शूट फ़िनलैंड में किया जायेगा। कास्ट और क्रू नॉर्डिक देश में लैपलैंड में शूट के लिए जायेंगे जो की फ़िनलैंड का बहुत बड़ा क्षेत्र है,यह सैंटा क्लॉज़ के जमीन से भी जाना जाता है, यह फ़िनलैंड आर्टिक सर्कल पर  मौजूद है, यह लोकेशन अभी तक किसी हिंदी फिल्म में दर्शया नहीं गया।  

अगर सूत्रों की माने तो धनुष और फिल्म का क्रू पिछले १० दिनों से वही है और फिल्म के हाईलाइट सीन की जमकर शूटिंग की जा रही है।  

खबर की पुष्टि करते हुए फिल्म के प्रवक्ता का कहना है" जी हा शमिताभ फ़िनलैंड में आर्टिक सर्कल पर शूट कर रहे है और साथ ही लैपलैंड इस लोकेशन पर भी शूट किया जा रहा है , और यह लोकेशन अभी तक किसी हिंदी फिल्म में दिखाई दिए नहीं है यह हिंदी फिल्म के लिए पहली बार हो रहा है। 


-----------------------------------------------------------------------------------

R.Balki's ambitious next Shamitabh will be the Bollywood's first movie to be shot in Finland -
​​
The cast and crew will leave for the Nordic country to shoot at Lapland , the largest region of 
Finland , also known as "The Land of Santa Claus" and the Artic Circle , locations that have never been seen in Hindi films this far.

 If sources are to be believed ,  Dhanush and  the crew of the film will be there for 10 days,as they will shoot highlight scenes of the film,details of which are tightly being kept under wraps.

Confirming the news says the film' s spokesperson, "Yes, Shamitabh will be shot in Finland covering locations like the Artic Circle and Lapland that have never been shot at before".

Oxford Economics report: Airbnb delivered INR  113 billion to India’s GDP and supported 111,000 jobs in 2024

● Airbnb activity contributed INR 113 billion to India’s economy in 2024 . ● This activity supported approximately 111,000 jobs ...