BEST OFFERS

Monday, 16 June 2014

गुड्डू रंगीला के शूट पर सब का हो रहा है खूब मनोरंजन। ​​


गुड्डू रंगीला के शूट पर सब का  हो रहा है खूब मनोरंजन।
​​

​ संगीता अहीर निर्मित और सुभाष कपूर निर्देशित तथा अरशद वारसी,अमित साध और अदिति राव अभिनीत फिल्म गुड्डू रंगीला ​की शूटिंग वाई में की जा रही है और इस शूटिंग के दरम्यान निर्माती संगीता अहीर की बेटियाँ किरण और ऐश्वर्या सेट पर पहुंची और वे दोनों भी काफी रोमांचित हुई साथ ही मनोरंजक सीन्स के शूटिंग के दौरान वे सुबह तक कई घंटे सेट के मॉनिटर से चिपकी रही।

उसवक्त अरशद वारसी पर एक हरयाणवी रॅप सॉन्ग फिल्माया जा रहा था , तभी इन दो लड़कियों के साथ ही वहा के बहुत सारे निवासीयो की भीड़ जमा हो गयी वे सभी यह मनोरंजक एक्शन देखना चाहते थे और अरशद के साथ फोटो खिचवाना चाहते थे।

संगीता अहीर कहती है"  मेरी दोनों बेटियाँ काफी उत्साहित होई और पूरी शूटिंग की प्रोसेस देखने के लिए वह कही घंटो तक मॉनिटर से ही जुड़ गयी थी वे दोनों वहा से जरा भी हिली नहीं।

      सेट पर एनर्जी लेवल काफी बढ़िया रहा यह देख कर यह कहा जा सकता है की एक बड़ी एनटरटेनिंग फिल्म के रूप में गुड्डू रंगीला दर्शको को लुभाने में कामयाब होगी।

​-------------------------------------------------------------------------------------------------​

Guddu Rangeela Shoot Entertains All On Sets

Sources have it that Sangeeta Ahir, producer of Guddu Rangeela directed by Subhash Kapoor starring Arshad Warsi, Amit Sadh and Aditi Rao Hyadri, visited the sets of the film , which was being shot at Wai with her daughters Kiran and Aishwarya and the two teenagers were so strikingly entertained with the scenes being shot that they were glued to the monitor on the sets till the wee hours of the morning.

At the time, a Haryanvi rap featuring Arshad Warsi was being shot and apart from the two girls, a large number of locals who had gathered there to catch a glimpse of the action were highly entertained.

Sangeeta Ahir said, "My two daughters were so enthralled with the shooting process that they stayed glued to the monitors for hours without moving!"

The energy level on the sets was so enthralling that all we can say is that a solid entertainer is on its way.

Crompton Launches New Range of Decorative Wall Lights Providing a Perfect Blend of Uniqueness & Aesthetics

December 16, 2024, Mumbai – Crompton Greaves Consumer Electricals Limited, renowned for its dedication to quality and innovative...