BEST OFFERS

Monday, 23 June 2014

वीरदास ने अपने को स्टार पग डॉग के लिए खास एसी का इन्तेजाम किया।

वीरदास ने अपने को स्टार पग डॉग के लिए खास एसी का इन्तेजाम किया।


कॉमेडियन टर्न एक्टर वीरदास  अपनी आगामी फिल्म अजय भुयान निर्देशित  'अमित सहानी की लिस्ट' में नजर आने वाले है, वीरदास ने इस फिल्म के लिए एक खास रिक्वेस्ट अपने निर्मातों से की उनके को स्टार 'पग डॉग' को भी गर्मी के दिनों में पूरी ऐतिहात से ए सी की सुविधा मिले और उनके को स्टार की खातिर एक ए सी वाला पूरा रूम बुक करलिया गया। यह रूम मड आइलैंड पर बुक किया गया जहा बस पग की एक घंटे की शूटिंग थी और इस एक घंटे के भीतर जो ब्रेक होता था तब इस रूम का इस्तेमाल किया जाता था।  
​ वीर ने कहा " मुझे पता है शूट पर हर प्राणी का ठीक से ध्यान रखा नहीं जाता , मरे पास भी बुलडॉग है और मुझे पता है इन्हे कैसे संभालना चाहिए और इसी लिए मेने रिक्वेस्ट कर पग को ठण्ड में रखने को कहा। लेकिन आउट डोर का क्या ? इस लिए मेने मेरी वैनिटी वैन मेरे इस को स्टार से शेयर की जब उसका शूट ना हो तब वह वैनिटी के अंदर रहता था लेकिन वह ज्यादा तर समय वही अंदर रहा और में वैनिटी के बाहर, इस बात से मुझे भी जलन हो रही थी की मेरे को स्टार पग को भी स्टार की तरह ट्रीटमेंट मेरा क्रू दे रहा था ( वीरदास मुस्कुराते हुए )

Crompton Launches New Range of Decorative Wall Lights Providing a Perfect Blend of Uniqueness & Aesthetics

December 16, 2024, Mumbai – Crompton Greaves Consumer Electricals Limited, renowned for its dedication to quality and innovative...