BEST OFFERS

Tuesday, 10 June 2014

वीरदास की दोस्त वेगा टमोटिआ फिल्म 'अमित सहनी की लिस्ट' से डेब्यू करेंगी।

वीरदास की दोस्त वेगा टमोटिआ फिल्म 'अमित सहनी की लिस्ट' से डेब्यू करेंगी। 

अभिनेत्री वेगा टमोटिआ जो की अमित सहानी की लिस्ट में फीमेल लीड में से एक है वह वीरदास की करीबी दोस्त है,और वे  की एक सहज किरदार अमित सहानी की लिस्ट में निभा रही है। वीरदास जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे, तब उन्हें यह महसूस की इस फिल्म का जो फीमेल किरदार है वह कुछ विरदास की दोस्त वेगा की ही तरह था, वीर को लगा यह इस रोल के लिए फिट है तो उन्होंने वेगा के नाम की शिफारिश मेकर्स के सामने करदी।
     शिफारिश के बाद मेकर्स वेगा से मिले और वे वेगा के बबली नेचर और  गरमागरम स्वभाव से काफी प्रभावित हुए और यह निर्णय करलिया की वेगा ही इस रोल के लिए परफेक्ट है। 

​-------------------------------------------------------------------------------​


Actress Vega Tamotia, who plays one of the female leads in the film, is a close friend of Vir Das,
​​
who plays the titular character in Amit Sahni Ki List. Sources claim that when Vir Das was reading the script of the film, the character of the female lead reminded Vir of Vega to such an extent that he went out of his way to recommend her name for the role to the makers.

Following this, the makers met Vega and were impressed with her bubbly nature and
​​
chirpy attitude and decided to cast her for the role as she suited the character perfectly.

Crompton Launches New Range of Decorative Wall Lights Providing a Perfect Blend of Uniqueness & Aesthetics

December 16, 2024, Mumbai – Crompton Greaves Consumer Electricals Limited, renowned for its dedication to quality and innovative...