BEST OFFERS

Wednesday, 7 May 2014

Vikram Singh To Play A Baddie In Kannada Film

टॉलीवुड और बॉलीवुड के बाद अब विक्रम सिंह कन्नड़ फिल्म में बनेंगे खलनायक।
अभिनेता विक्रम सिंह अपने एंटी- हीरो के रूप में तेलगु फिल्म्स में जाने जाते है और अब वे अपनी आगामी साजिद नाडियाडवाला की फिल्म  हीरोपंती में रज्जो फौजी का किरदार निभा रहे है और फिल्म का निर्देशन साबिर खान ने किया है, और अब विक्रम कन्नड़ फिल्म में बुरे लड़के का किरदार निभाने के लिए अपनी कमर कसली है।
    विक्रम को कन्नड़ फिल्म राणा विक्रम में नेगेटिव रोल मिला है यह फिल्म हिट फिल्म मेकर निर्देशक पवन वाडेयार है तथा फिल्म के निर्माता जयांना कम्बाइंस और कन्नड़ सुपरस्टार पुनीथ राजकुमार है जो की इस फिल्म मे भी किरदार निभा रहे है। विक्रम सिंह कहते है " में काफी उत्साहित हु यह क्यूंकि पुनीथ राजकुमार के साथ यह मेरी पहली कन्नड़ फिल्म है। में जनता हु की पुनीथ लेजेंड्री फैमिली से है और में खुद को भाग्यशाली समजता हु की मेरी पहली फिल्म के निर्देशक वे है। जब निर्देशक ने राणा विक्रम की कहानी बताई तो मेने कुछ सोचे बिना इस नेगेटिव किरदार के लिए हा करदी। इस किरदार को बेहद ही बेहतरीन ढंग से बना गया हु और इस किरदार को लेकर में बहुत उत्साहित हु।
         हीरोपंती में विक्रम सिंह एक हरयाणवी जाट रज्जो फौजी का किरदार निभा रहे है, इस फिल्म से टाइगर श्रॉफ का लॉन्च हो रहा है। 


---------------------------------------------------------------------------------------


After Tollywood And Bollywood, Vikram Singh To Play A Baddie In Kannada Film
 
Actor Vikram Singh, who is known for playing anti-hero roles in Telugu films and will be next seen playing the antagonist Rajjo Fauji in Sajid Nadiadwala’s ‘Heropanti’, which is directed by Sabbir Khan, is gearing up to play the bad boy once more, in a Kannada film.
 
Singh has bagged the negative role in Kannada film ‘Rana Vikrama’, which has been directed by hit film-maker Pavan Wadeyar and produced by Jayanna Combines with Kannada superstar Puneeth Rajkumar playing the protagonist.Singh said, “I am elated to be part of Rana Vikrama, as this is my first movie with Puneeth Rajkumar. I am aware of the legendry family of Puneeth and I consider myself lucky to debut in his movie. I was impressed with the characterization of the negative role and did not think twice after the director narrated me the story of Rana Vikrama.”
 
In ‘Heropanti’, which is Tiger Shroff’s launchpad, Vikram Singh will be seen essaying the role of a loud Haryanvi Jaat named Rajjo Fauji.

Crompton Launches New Range of Decorative Wall Lights Providing a Perfect Blend of Uniqueness & Aesthetics

December 16, 2024, Mumbai – Crompton Greaves Consumer Electricals Limited, renowned for its dedication to quality and innovative...