
सबसे बड़ी हिट फिल्म " कोचडयान "।
जबरदस्त हिट ! सुपरस्टार रजनीकांत की कोचडयान अब तक के सारे रिकॉर्डस
तमिलनाडु में तोड़ रही है , रजनीकांत की इस फिल्म ने अब तक की सबसे बड़ी
ओपनिंग हासिल की है। ट्रेड पंडितो की की माने तो वे कहते है यह फिल्म सिर्फ
तमिलनाडू में ही बड़े आराम से १०० करोड़ कमालेगी। रजनीकांत यह सेलेब्रेट
करने आज ही चेन्नई लौटे है। दूसरे देशो में भी यह फिल्म अपनी क्रेज़ बनाने
में कामयाब रही है कोचडयान फिल्म को अमेरिका,मलेशिया और सिंगापूर जैसे
देशो से काफी बढीया रिस्पॉन्स मिल रहा है।