मस्तीजादे मे सन्नी लियॉन होंगी लैला लेले।
प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस ने अपनी आगामी फ़िल्म "मस्तीजादे ' में सन्नी लियॉन को साइन कर के एक मास्टरस्ट्रोक खेला है। सन्नी लियॉन की हालही मे प्रदर्शित हुई फ़िल्म रागिनी एम एम एस २ ने डोमेस्टिक मार्केट मे तक़रीबन ५० करोड़ का बिज़नेस किया वह भी सन्नी के दम पर, मस्तीजादे इस फ़िल्म मे एक पागलपन,शरारत, सेक्स कॉमेडी साथ हि बहुत हॅंसी और मौज मास्ति कि भरमार है।
मस्तीज़ादे फ़िल्म के निर्देशक मिलाप झवेरी है जिन्होने इस से पहले ग्रैंड मस्ती, मै तेरा हीरो, और शुट ऑउट ऍट वडाला जैसी सुपर हीट फ़िल्म दी है और इन फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी कि है। मिलाप और मुश्ताक़ शेख इन दोनो ने इस फ़िल्म के लिये लिखा है अगर मुश्ताक शेख कि बात करे तो वे ओम शांति ओम के लिये काम कर चुके है। मिलाप,'कहते है " सुपर हिट फिल्में झंकार बीट्स,कांटे 'प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस, के साथ बनाने के बाद अब और एक हीट फ़िल्म बनाकर हैट्रिक पूरी करने कि चाहत है,और ब्लॉकबस्टर सेक्स कॉमेडी मस्ती और ग्रैंड मस्ती लिखने के बाद मे मस्तीजादे द्वारा मेरी फिल्मो कि डबल हीट हैट्रिक पुरा करना चाहुंगा। सन्नी लियॉन इस फिल्म मे लैला बनीं हुई है आशा करता हु की यह फ़िल्म कमाइ के रिकॉर्ड बनाएगी।
निर्माता रोंगिता प्रीतीश नंदी , कहती है" फराहन अख़्तर और विद्या बालन के साथ, शादी के साइड इफेक्ट्स जैसी कॉमेडी फ़िल्म बनाकर वह बॉक्सऑफिस पर हीट हो चूकि है। अब हम तैयार है एक अलग और नयी फ़िल्म लेकर जो कि कुछ अलग नजरिये कि सेक्स कॉमेडी होंगी तो सन्नी लियॉन और मिलाप बेहतर कोइ नही हो सकता। मस्तीजादे यह फिल्म जूड्ड ऑप्टो के लिये ट्रिब्यूट होगा जो कि युवाओ को अपने सिनेमा से बाँध लिया करते थे।
सन्नी लियॉन कहती है" प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस की
मस्तीजादे टीम से जुड़ कर क़ाफी मजा आ रहा है। मेरे लिए प्रतिष् नंदी और
मिलाप जवेरी के साथ अब तक का बड़ा प्रोजेक्ट है। में बहुत ही ज्यादा खुश हु
क्युँकी लैला लेले यह क़िरदार बहुत ही अलग है और पहली बार मे कुछ
अलग किरदार कर रही हु जीसमे अभी तक कि न मुझे देखा होगा नही कभी सोचा होगा।
लैला लेले कुछ खास है ,सेक्सी है, शार्प है उसे पता कब क्या करना है। में
आशा करती हु मेरे फैन इस किरदार को पसन्द करेंगे और फ़िल्म देखकर खुब हसेंगे
और मजा लेंगे।
मस्तीजादे यह फ़िल्म अगस्त मे फ्लोर पर जायेगी और यह भी जल्द ही पता चलेगा कि इस लैला के २ मस्तीजादे कोन होंगे।
मस्तीजादे
मे लैला लेले बनी सन्नी लियॉन के इस फ़िल्म का टीजर अबतक तक़रीबन २,८७,५०६
बार देखा जा चूका है और वह भी सिर्फ़ ४ दिनों के भीतर।