कान्स में ए.एम.एफ.ए.आर का भोज के मेजबान होंगे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन।
भारतीय
फिल्म जगत के प्रतिष्ठित युगल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स
में आयोजित भोज की मेजबानी करेंगे। कान फिल्म महोत्सव 2014 में 22 मई के
रात को सिनेमा अगेंस्ट एड्स ' इस विषय को लेकर भोज का आयोजन किया गया है और
इस भोज की मेजबानी का जिम्मा अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन निभा रहे
है।
यह भोज २२ मई की शाम हॉटेल
डू कैप ईडन रॉक में होगा इस भोज में फैशन वर्ल्ड से बड़ी बड़ी हस्तियाँ
उपस्थित रहेंगी तथा म्यूजिक और बिज़नेस वर्ल्ड से केनेथ कोल, हेल्दी
क्लुम,शेरोन स्टोन,जॉन ट्रवोल्टा,केली प्रेस्टन और लेविस हैमिलटन जैसे बड़े
नाम शामिल होंगे
सिनेमा अगेंस्ट एड्स इस वर्ल्ड नामसे प्रसिद्ध चैरिटेबल फंडराइज़र साल
१९९३ में कान्स फिल्म फेस्टिवल में रखा गया था इस आयोजन की टिकट बहुत ही
प्रतिष्ठित माना जाता है इस आयोजन में बड़े से बड़े नाम शुमार होते इस आयोजन
में होने वाले लाइव नीलामी से जो धन मिलता है उसे एड्स जैसे रोग पर रिसर्च
के लिए लगाये जाते है।
इस
आयोजन में फ्लैग ऑफ़ होगा उसके पश्चात शैम्पियन दी जाएगी और उसके बाद रोबिन
ठीक और लाना डेल रे द्वारा आयोजित फैशन शो के बाद एक ग्लैमरस पार्टी से इस
शाम को अलविदा कहेंगे।
------------------------------ ------------------------------ ------------------------------ ---------
The Indian film industry's iconic couple Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai Bachchan will exclusively host the "Cinema Against AIDS" AMFAR dinner soiree on the 22nd May at the Cannes Film Festival 2014.
Held at the Hôtel du Cap-Eden-Roc ,the evening will be attended by some of the biggest names from the world of fashion, music and business including Kenneth Cole,Heidi Klum,Sharon Stone,John Travolta and Kelly Preston and Lewis Hamilton to name a few.
Cinema
Against AIDS is a world-renowned charitable fundraiser held each year
since 1993 during the Cannes Film Festival, and it is the most coveted
ticket of the film festival.The
black-tie event is celebrated for its glittering guest list, its
unpredictable live auction, and its unrivaled success in generating
funds for amfAR’s lifesaving AIDS research programs.
The evening will flag off with a Champagne reception and dinner,followed by a live auction , a fashion show and performances by Robin Thicke and Lana del Ray , closing with a glamorous after-party.