BEST OFFERS

Thursday, 24 April 2014

The Rouble Nagi Art Foundation finds a supporter in Sonam Kapoor.

The Rouble Nagi Art Foundation finds a supporter in Sonam Kapoor.










Sonam Kapoor who has always worn her heart on her sleeve and voiced her support to various campaigns , this time around ,has lent her full hearted support to the Rouble Nagi Art Foundation -one that runs  art camps for underprivileged kids across the country and has been supported by Salman Khan,Sohail Khan,Aditya Thackeray and Sushmita Sen in the past.
Sonam Kapoor traveled to Delhi to encourage the children of the foundation and interact with them as they exhibited their art work.
Said Rouble Nagi, "I'm grateful to Sonam for lending her support -We were extremely excited to host her as the kids absolutely adore her.I also can't thank Cheena Vig and Juhi Singh enough for their constant support and love they have truly acted as  foundations to this endeavor".

On the occasion said Sonam Kapoor, “I salute Rouble ‘s endeavor to instill into these little one’s a sense of creativity and a platform to express themselves. The Rouble Nagi Art Foundation has been doing some wonderful work and it was an honor to be present here to encourage the children”. 

रूबल नागी आर्ट फाउंडेशन को सपोर्ट करने सोनम कपूर दिल्ली पहुंची।


सोनम हमेशा से ही अलग अलग कैम्पेन को तहे दिल से सपोर्ट करती रही है, इतना ही नहीं अपने जन्मदिन पर भी वे अपने फैंस से कैंसर पीडितो के लिए ऑर्गन डोनेट करने का प्रचार कर रही थी और इस बार वे अब रूबल नागी आर्ट फाउंडेशन को पुरे मन से सपोर्ट कर रही है यह संस्था गरीब और वंचित बच्चों के लिए पुरे देश में विविध शिविरों का आयोजन करते है।इससे पहले रूबल नागी को सलमान खान ने सपोर्ट किया था और अब सोनम कपूर सपोर्ट कर रही है। रूबल नागी आर्ट फाउंडेशन को सपोर्ट करने वाली बड़ी लिस्ट है जिस में सलमान खान,सोहिल खान और शुष्मिता सेन जैसे स्टार्स जुड़े हुए थे  और अब नए स्टार्स में सोनम कपूर जुडी है।
 इस कार्य के लिए सोनम दिल्ली पहुंची तथा वहा पर वंचित बच्चो से मिली तथा बच्चो द्वारा बनाये गए कालकृतियो को देखा और सरहाया।
   रूबल नागी कहती है"में सोनम की बहुत ही शुक्रगुजार हु की वे जो सपोर्ट कर रही है। हम बहुत उत्साही थे क्यूंकि बच्चो की मेजबानी कर रहे थे और बच्चे बहुत ही खुश थे , और साथ ही चींग विग और जूही सिंह का शुक्रिया किये बिना बात पूरी नहीं हो सकती क्यूंकि उनका प्यार और सपोर्ट संस्था को हमेशा मिलते रहा है।
   इसी अवसर पर सोनम कपूर ने कहा" में रूबल को सलाम करती हु के वे जो इन बच्चो को एक प्लेटफार्म दे रही है उनकी कला को प्रोहत्सान दे रही है यह सब सराहनीय है। रूबल नागी आर्ट फाउंडेशन यह बहुत ही बढ़िया काम कर रहा है और यह मेरे लिए फक्र की बात है की में बच्चो को प्रोहत्साहन देने यहाँ आयी।  


Crompton Launches New Range of Decorative Wall Lights Providing a Perfect Blend of Uniqueness & Aesthetics

December 16, 2024, Mumbai – Crompton Greaves Consumer Electricals Limited, renowned for its dedication to quality and innovative...