BEST OFFERS

Thursday, 24 April 2014

South Film Personalities All Praises For ‘Kochadaiiyaan’

दक्षिण भारत के सभी फ़िल्मी हस्तियों ने कोचाडयान की जमकर तारीफ की। 

इरोस इंटरनेशनल और मीडिया वन निर्मित कोचाडयान फिल्म का तमिल संस्करण हैदराबाद में लॉन्च किया गया तभी वह पर हैदराबाद की पूरी फिल्म बिरादरी मौजूद थी और उन सभी ने रजिनीकांत और निर्देशक सौंदर्या रजनीकांत आश्विन को बेहद सपोर्ट कर रहे है क्यूंकि वे पहली बार फोटो रीयलिस्टिक मोशन कैप्चर टेक्निक का इस्तेमाल किया गया है।
    इस इवेंट में हैदराबाद की पूरी फिल्म बिरादरी हाजिर थी और साथ ही राजामौली, मोहन बाबू, टी.सुब्बिरमय रेड्डी जैसे दिग्गज भी मौजूद रहे। इस मौके पर ३डी ट्रेलर के साथ १० मिनट का मेकिंग वीडियो भी दिखाया गया। 
 इस अवसर पर रजनीकांत का स्वागत तालिया और सीटियाँ बजाकर किया गया , रजनीकांत ने कहा " मुझे टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा नहीं जानता। में बेहद खुश हु की यह फिल्म दो सालो में बनकर तैयार हुई है और मेरी बेटी ने नयी टेक्नोलॉजी की पहचान इस फिल्म इंडस्ट्री करवाई है। 
    हिट डायरेक्टर राजामौली जिन्होंने बहुत सारी हिट फिल्मो के साथ ही मगधीरा, ईगा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनायीं है उन्होंने सौंदर्या की तारीफ करते हुए कहा"यह प्रोजेक्ट खुद के लिए एक चैलेंज था और उसे भी बड़ा फिल्म को तय समय में पूरा करना। परफॉरमेंस कैप्चर करना कठिन होता है और शुरवात से अंत तक एक अच्छा प्रोडक्ट बनाना बहुत मुश्किल होता है हर एक स्टेप कठिन होता है,मैने जो ईगा के लिए किया था वह सिर्फ २ प्रतिशत था। पुरे वर्ल्ड में यह पहली बार हुआ होगा की फोटोरेअलिस्टिक मोशन पिक्चर के साथ दो साल में फिल्म पूरा करना। और बहुत ही बरीकी से काम हुआ है,मुझे बहुत गर्व है सौंदर्या पर की उसने यह टेक्नोलॉजी हैदराबाद लेकर आये है।
    थलाइवा के बारे में वटेर्नेर एक्टर मोहन बाबू कहते है " में मेरे दोस्त के बारे में क्या कहु? में तो पूरी एक किताब लिख सकता हु हम ४० से मित्र है, उनकी बेटियो में से एक मेरी बहु हो सकती थी लेकिन वह हो नहीं सका।


---------------------------------------------------------


South Film Personalities All Praises For ‘Kochadaiiyaan’
 
The cream of the Hyderabad film fraternity recently attended the showcase of the Telugu version of  Eros International & MediaOne’s Kochadaiiyaan in Hyderabad, in support of Rajinikanth and director Soundarya Rajnikanth Ashwin as she pioneers photo-realistic motion capture technology in the country with the magnum opus.
 
The event attended by Telugu film fraternity and stalwarts like Rajamouli, Mohan Babu, T. Subbiramy Reddy etc. saw the unveiling of the 3D trailer of the film along with a 10 minute video offering insights into the making of the film.

On the occasion Rajinikanth, who was greeted with joyous cheers and whistles, said, “Though I do not understand much about technology, I am very happy that Kochadaiiyaan has been completed in two years and my daughter is introducing a new technology to our industry.” 
Hit director S.S. Rajamouli with a series of blockbuster behind him like Magadheera, Eega etc lavished praises on Soundarya saying, “Taking up this project is a big challenge in itself, and completing it is the next. Performance capture is very difficult… right from the start through to the end product, every step has its own difficulties.” Rajamouli further added, “What I had done for Eega is hardly two percent of what she has done for Kochadaiiyaan. The world has never seen a movie based on photorealistic motion capture finish in two years. She had to keep in mind every little detail. We should feel proud of Soundarya who has got this technology to Hyderabad.”
 Talking about the ‘Thalaiva’, veteran actor Mohan Babu said, “What can I say about my friend? I can write a book on him. We have been friends for 40 years. One of his daughters should have been my daughter-in-law, but that could never happen.”

Crompton Launches New Range of Decorative Wall Lights Providing a Perfect Blend of Uniqueness & Aesthetics

December 16, 2024, Mumbai – Crompton Greaves Consumer Electricals Limited, renowned for its dedication to quality and innovative...