BEST OFFERS

Saturday, 5 April 2014

Rajinikanth’s Wife Latha Sings In ‘Kochadaiiyaan’

सुपरस्टार रजनीकांत कि पत्नी लता ने "कोचडयान" फ़िल्म में गाना गाया।

दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत इनकी कोचडयान इस फ़िल्म के लिए उनकी पत्नी लता ने एक गाना गाया है और इस गाने के बोल "मणप्पेनिन साथियम" यह है। कोचडयान फ़िल्म कि निर्देशक सौंदर्या रजनीकांत आश्विन कहती है" मेरी माँ बहुत ही टैलेंटेड सिंगर है,और यह गाना उन्होंने बढ़िया किया है और वह भी बिना किसी प्रैक्टिस के उन्होंने सच्ची में अविश्वसनीय काम किया है। सिंगिंग उनका पैशन है और यह वे आगे भी कायम रखेंगी। इस गाने के बोल काफी ेंशनल है और में यह इंतजार नहीं कर सकती कि लोगो कब सुनने मिलेगा। यह एक चैलेंज था और में यह आशा करती हु वे यह गाना तेलगु में भी गाएंगी।
   यह बात काफी लोग नहीं जानते होगे कि रजनीकांत इनकी पत्नी ८० के दशक में एक प्लेबैक सिंगर रह चुकी है
कोचाडियन-द लिजेंड का ट्रेलर काफी धूम मचा रहा है अबत तक इस ट्रेलर को तक़रीबन ३५ लाख देख चुके है और वह भी कुछ ही दिनों में यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्म्स अवतार,टिन -टिन और बियोवुल्फ़ को भारत का उत्तर होगा की यह पर भी अतिउच्च तकनीक का इस्तेमाल किया गया है इस फिल्म में खास तौर पर 'कटिंग-एज फोटोरीयलिस्टिक परफॉरमेंस कैप्चर टेक्नोलॉजी' का इस्तेमाल किया गया है।
    दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत इस फिल्म एक एतिहासिक पात्र निभा रहे है इस फिल्म वह बुराई के विरुद्ध अच्छाई का साथ देते हुए नजर आयेंगे और उनका साथ निभाएंगी भारतीय फिल्म जगत की उभरती हुई रानी दीपिका पदुकोन इस फिल्म में रजनीकांत दोहरी भूमिका में दिखाई देंगे तथा इस फिल्म में जॅकी श्रोफ और दक्षिण के स्टार सरथकुमार होंगे इस फिल्म को सौंदर्या रजनीकांत आश्विन निर्देशित किया है और सदाबहार संगीतकार ए.आर.रहमान ने कोचाडियन-द लिजेंड को संगीत दिया है।  

Oxford Economics report: Airbnb delivered INR  113 billion to India’s GDP and supported 111,000 jobs in 2024

● Airbnb activity contributed INR 113 billion to India’s economy in 2024 . ● This activity supported approximately 111,000 jobs ...