BEST OFFERS

Saturday, 19 April 2014

अभिषेक बच्चन वक्त पर पहुँच ने लिया फेरी का सहारा।

अभिषेक बच्चन वक्त पर पहुँच ने लिया फेरी का सहारा।


बॉलीवुड में कुछ ही ऐसे कलाकार है जो को वक्त को महत्व देते हुए वक्त पर शूट पर आते है वैसे ही एक कलाकार है अभिषेक बच्चन जो की वक्त का सही इस्तेमाल करते है, फ़िलहाल अभिषेक, निर्देशक उमेश शुक्ला की फिल्म "आल इस वेल" की शूटिंग में व्यस्त है और यह शूट मढ़ आइलैंड पर चल रही है, वर्सोवा से मढ़ जाने की लिए काफी समय लगता है उसमे भी अक्सर ट्रैफिक होती है और ज्यादा समय बर्बाद होता है, इसी लिए अभिषेक अपनी महंगी गाड़िया छोड़ समय बचाकर वक्त पर शूट पर पहुंच ने लिए वर्सोवा से  मढ़ आइलैंड तक फेरी से जा रहे है और साथ ही ऋषि कपूर भी अभिषेक के साथ शूट के लिए फेरी का इस्तेमाल कर रहे है , इसे कहते है वक्त का सही इस्तेमाल करना।




Abhishek Bach chan, who is currently shooting for Umesh Shukla’s ‘All Is Well’, has decided to cut short on travelling time by using a ferry from Versova to Madh Island, where the film is being shot. Abhishek and Rishi Kapoor decided to use the ferry so as to avoid traffic snarls and reach the sets on time.Says a source, "While Abhishek could travel to the sets in his luxury automobile he has decided to use the ferry instead minus any starry airs as its time-saving and convenient."

Oxford Economics report: Airbnb delivered INR  113 billion to India’s GDP and supported 111,000 jobs in 2024

● Airbnb activity contributed INR 113 billion to India’s economy in 2024 . ● This activity supported approximately 111,000 jobs ...