घोस्ट कॉमेडी फ़िल्म गैंग ऑफ़ घोस्ट्स के निर्माता वीनस
और सतीश कौशिक इन्होने फ़िल्म के लिए गुलाम अली कि गझल दशनी शराब दी को
रिमिक्स कर फ़िल्म में लिया है तथा यह रिमिक्स उनके ही पुत्र आमिर अली ने
अपनी आवाज से सजायी है।
'दशनी शराब दी' यह गझल अभिनेत्री पॉली डाम पर फिल्माया गया है,इस
से पहले पॉली ने हेट स्टोरी फ़िल्म से अपना डेब्यू किया था और उनके लिए यह
पहली बार है कि उनपर कोई आइटम नंबर फिल्माया गया है।
पॉली डाम
कहती है" दशनी शराब दी यह गझल बहुत ही अच्छी है और आज का युथ इस रिमिक्स
गझल को जरुर पसंद करेगा। यह गाना शूट करते समय काफी मजा आया मेने खूब
एन्जॉय किया है यह आइटम नंबर मुझे उम्मीद है मेरे फैंस को मेरा यह अंदाज
जरुर पसंद आएगा।
आमिर
अली ने कहा कि गैंग ऑफ़ घोस्ट्स के निर्देशक सतीश कौशिक मेरे एक कॉन्सर्ट
पर आये थे, तभी उन्होंने मुझे फ़िल्म में गाना गाने का ऑफर दिया, उसके बाद
हमने गानो पर विचार विमर्श किया और उसके उपरांत सतीश जी ने कहा कि "दशनी
शराब दी" यह गझल यह रिमिक्स में अच्छा लगेगा।
आमिर अली कहते है" यह रिमिक्स गझल अब रिलीज हो चुकी है और मुझे अब तक
काफी अच्छा रिस्पॉन्स मीला है,में यह आशा करता हु के युथ को यह गझल जरुर
अच्छी लगेगी जैसे असल गझल पसंद कि गयी वैसे ही इसे भी पसंद किया जायेगा।
वीनस रेकॉर्डस और टेप्स तथा एक्टर डायरेक्टर सतीश कौशीक कि फ़िल्म
गैंग ऑफ़ घोस्ट्स में शरमन जोशी ,माही गिल, मीरा चोपड़ा , परम्बात्रा चटर्जी,
अनुपम खेर, सौरभ शुक्ला, विजय वर्मा, जैकी श्रॉफ, राजेश खट्टर, चंकी
पांडे समेत और कई एक्टर्स कि फ़ौज है। गैंग ऑफ़ घोस्ट्स यह फ़िल्म सभी सिनेमा
घरों में २१ मार्च २०१४ को प्रदर्शित होगी।