कोचाडियांन के म्यूजिक लॉन्च के लिए शाहरुख खान होंगे चेन्नई में।
बॉलीवुड
के किंग शाहरुख़ खान ने चेन्नई एक्सप्रेस में लिंगी डांस कर साउथ के सुपर
स्टार रजनीकांत को ट्रिब्यूट दिया था और अब वे उनके प्रति इतने प्रभावित है
कि वे रजनीकांत कि आगमी फ़िल्म कोचाडियांन के म्यूजिक लॉन्च पर ९ तारीख को
शाहरुख चेन्नई में होंगे।
अभिनेता शाहरुख़ खान प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से रविवार कि सुबह
चेन्नई के लिए उड़ान भरेंगे जहा वे दीपिका पादुकोण ,ए.आर.रहमान और इन जैसी
बड़ी हस्तियों के साथ वे कोचाडियांन के भव्य म्यूजिक और ट्रैलर लॉन्च में
शिरकत करंगे।
शाहरुख़ हमेशा से ही रजनीकांत के बड़े फैन रहे है और ग्लोबल अवार्ड्स
के दौरान अभिनेता अमिताभ बच्चन , ए.आर.रहमान और रजनीकांत मौजूद थे तभी
शाहरुख हर किसी से रोबोट फ़िल्म कि बात कर रहे थे,जब उन्हें पता चला कि
कोचादियान का म्यूजिक लांच है तभी शाहरुख़ ने अपने व्यस्त प्रोग्राम से टाइम
निकाल कर म्यूजिक लॉन्च में आने कि तैयारी कि।
कोचाडियांन फ़िल्म कि निर्देशक सौंदर्या रजनीकांत आश्विन ने कहा
कि "हा शाहरुख खान इस म्यूजिक लॉन्च पर आयेंगे और वे अपनी आवाज में ही
रजनीकांत जी कि तारीफ करते हुए म्यूजिक लॉन्च कि शान बढ़ाएंगे।
ट्रैलर एव म्यूजिक लॉन्च पर निर्माता को कसार नहीं छोड़ना
चाहते इसी लिए उन्होंने विशेष हस्तियों के लिए विशेष चेयर्स का इंतेजाम
किया है और हर एक चेयर कि दुरी पर रजनीकांत कि कोचाडियांन कि ८ फीट का
पोस्टर लगा होगा और इतना ही नहीं हस्तियों को आमंत्रित करने के लिए खास तौर
पर थ्रीडी निमंत्रण पत्रिकाए बनवायी गयी है और यह पत्रिकाए बहुत ही
दर्शनीय है जिनमे रजनीकांत कोचाडियांन के थ्री दी अवतार वाली तस्वीर में
नजर आयंगे।
दक्षिण
भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत इस फिल्म एक एतिहासिक पात्र निभा रहे है इस
फिल्म वह बुराई के विरुद्ध अच्छाई का साथ देते हुए नजर आयेंगे और उनका साथ
निभाएंगी भारतीय फिल्म जगत की उभरती हुई रानी दीपिका पदुकोन इस फिल्म में
रजनीकांत दोहरी भूमिका में दिखाई देंगे तथा इस फिल्म में जाकी श्रोफ और
दक्षिण के स्टार सरथकुमार होंगे इस फिल्म को सौंदर्या रजनीकांत आश्विन निर्देशित किया है और सदाबहार संगीतकार ए.आर.रहमान ने कोचाडियन-द लिजेंड को संगीत दिया है।