कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल के शो में रागिनी एम् एम् एस २ का प्रमोशन के दौरान एकता कपूर सन्नी लियॉन हुई शॉक।
कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल इस शो पर इस बार एकता कपूर अपनी आगामी फ़िल्म
रागिनी एम् एम् एस २ को परमोट करने के लिए वह सन्नी लियॉन के साथ पहुची वह
बहुत हंसी मजाक चला ,लेकिन जब बारी दर्शको कि आयी तब इंदौर से आये हुए एक
युवक ने मंच पर आने कि इच्छा जतायी उस समय मंच पर सन्नी के साथ एकता भी
मौजूद थी , तभी कुछ ऐसा हुआ कि दोनों ही शॉक होगयी।
उस समय कुछ ऐसा हुआ कि उस युवक ने मंच पर आ कर घुटनो पर बैठा और
एकता कपूर को शादी के लिए प्रपोज कर दिया बस इतना ही नहीं वह एकता कपूर को
"एकता जी", "एकता मैडम" से कहता रहा और आखिर में उस युवक ने "एकु" बोल
दिया। जब एकता न कहा मेरी जगह तुम सन्नी लियॉन को यह बोलो तब वह युवक बोला
यह मेरे इमोशंस आप के लिए है। और वह युवक एकता का नाम बस युही पुकारता रहा
जब तक एकता हां न बोले।
आखिर यह राज खुल गया कि वह युवक एक स्ट्रग्लिंग एक्टर था और वह
इस उम्मीद में था कि वह अपने इमोशंस से किसी रोल को पाने में कामयाब हो
जायेगा।
उस युवक के भाग्य ने साथ नही दिया और "एकु" उससे प्रभावित नहीं हुई।