BEST OFFERS

Friday 21 March 2014

सिर्फ १८ साल के है ढिश्कियाऊं को संगीत देने वाले पलाश मुच्छल।

सिर्फ १८ साल के है ढिश्कियाऊं को संगीत देने वाले पलाश मुच्छल।


ढिश्कियाऊं फ़िल्म से फिल्मी जगत में बतौर संगीत निर्देशक कदम रख रहे पलाश मुच्छल सिर्फ १८ साल के युवा है और इस उम्र में वे फिल्मो को अपने संगीत से सजा रहे है, ढिश्कियाऊं फ़िल्म को संगीत देने के तुरंत बाद ही उन्हें और फिल्मो में भी संगीत देने के लिए अनेक प्रस्ताव मिले है। पलाश मुच्छल के अलावा इस फ़िल्म में स्नेहा खानवलकर ने भी संगीत दिया है। इस बात से फ़िल्म निर्माता और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी बहुत खुश है कि जिस संगीत निर्देशक को उन्होंने मौका दिया अब उसे और भी फिल्मो के प्रस्ताव मिल रहे है उनके लिए यह बहुत ही गौरव कि बात है।  

Microwave based Brix measurement technology will help sugarcane farmers .

Ministry of Electronics & IT MeitY's R&D Institute SAMEER transfers technology for Sugar Content Measurement to two private enti...