BEST OFFERS

Tuesday, 11 March 2014

फ़िल्म "चक्कर सीडी का" का मुहूर्त रविवार ९ मार्च २०१४ को दमन में एम पी श्री लालूभाई पटेल के हाथो संपन्न हुआ।


 
कॉमेडी थ्रिलर हिंदी फ़िल्म "चक्कर सीडी का" का मुहूर्त ९ मार्च २०१४ को दमण स्तिथ मिरासोल लेक रिसोर्ट में संपन्न हुआ, मुहूर्त क्लैप दमण के लोकसभा सदस्य श्री लालूभाई पटेल के हाथो संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री लालूभाई ने फ़िल्म के यूनिट को शभकामनाओ सहित शूटिंग में पूर्ण सहयोग देने का वादा किया, इस अवसर पर अन्य उपस्तिथ मेहमान थे, श्रो गोपाल के टंडेल जो मिरासोल लेक रिसोर्ट के एम् डी हैं, कोच्ची गॉंव दमण के सरपंच श्री अमृत भाई पटेल, मुम्बई हॉकी के अध्यक्ष श्री मंगा सिंह बक्शी व दमण के अन्य माननीय व्यक्ति। फ़िल्म "चक्कर सीडी का" कि शूटिंग एक महीने के लिए शुरू हो चुकी है।  


निर्माता हैं विधि आसरा मोशन पिक्चर्स प्रा. लिमिटेड, सह निर्माता हैं मिरसोल लेक रिजॉर्ट, शिल्पा सोजित्रा और नज़िआ सिद्दीकी, निर्देशक हैं समीर ए सिद्दीकी, पटकथा संवाद सरफराज अहमद का, फोटोग्राफी के निर्देशक मोहसिन खान हैं, संपादक हैं शाहनवाज अली, संगीत निर्देशक शाहिद अनवर, कार्यकारी निर्माता अनिल काबरा, गीत अराफात महमूद, बीरबल खोसला व तबस्सुम के, कोरियोग्राफर जय प्रकाश मल्होत्रा ​​और कला निर्देशक हैं सुनील सिंह। फ़िल्म के कलाकार हैं मनोज जोशी, जाकिर हुसैन, अभय भार्गव, एहसान कुरैशी, निषाद वैद्य, मुजाहिद अली खान, रिशंक तिवारी व  अश्मिता बख्शी।

फ़िल्म कि कहानी चार दोस्तों कि है जो अपनी शिक्षा पूरी कर किसी दूसरे शहर में स्थानांतरित हो जाते हैं. वहाँ वे कई उतार चढ़ाव देख संघर्ष करते रहते हैं, लेकिन सफलता हासिल नहीं कर पाते। एक दिन कुछ उच्च प्रोफ़ाइल व्यक्तियों की एक सीडी उन्हें मिल जाती है, वे लालचवश पैसे के लिए उन्हें ब्लैक मेल करने का दुस्साहस कर बैठते हैं। तब उन्हें एहसास होता  है कि वो कितने बड़े झमेले में हाथ डाल बैठे हैं। 

फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी थ्रिलर है इससे समाज के युवको को प्रेरणा मिलेगी, फ़िल्म के सारे गाने जावेद अली, राजा हसन, विनोद राठौड़, शारिब साबरी, शाहिद माल्या, ऐश्वर्या निगम और बीरबल खोसला ने गाया है।

Crompton Launches New Range of Decorative Wall Lights Providing a Perfect Blend of Uniqueness & Aesthetics

December 16, 2024, Mumbai – Crompton Greaves Consumer Electricals Limited, renowned for its dedication to quality and innovative...