ऑटोरिक्शा में सवार होगी सन्नी लियॉन।
बॉलीवुड में प्रमोशन के लिए काफी नायाब तरीके खोजे जाते है नयी कल्पनाये सामने आती है और उससे लोगो को एक मनोरंजन का डोज मिल जाता है। रागिनी एम् एम् एस २ इस फ़िल्म के प्रमोशन के लिए सन्नी लियॉन पहली बार ऑटोरिक्शा में सवार होगी सिर्फ सवार ही नहीं होगी शायद ऑटो भी चला ले यह सब होगा १ मार्च को अँधेरी स्थित कंट्री क्लब के नजदीक इस प्रमोशनल अभियान के तहत मुंबई में करीब ५० ऑटो पर लिखा होगा "दो में ज्यादा मजा है" क्यूंकि यह रागिनी एम् एम् एस २ है। इस फ़िल्म के गाने "बेबी डॉल और चार बोतल वोडका"फ़िल्म प्रदर्शित होने से पहले ही हिट हो चुके है।