गैंग ऑफ़ घोस्ट्स फ़िल्म का शानदार और जानदार म्यूजिक लॉन्च।
सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित फ़िल्म गैंग ऑफ़ घोस्ट्स का म्यूजिक लांच जुहू के सन एंड सैंड में किया गया।
इस
म्यूजिक लॉन्च कि थीम ही भूतिया नाईट थी इस से यह तो पता ही लगता है कि
फ़िल्म के हिसाब से ही थीम रखी गयी थी। इस म्युसिक लॉन्च पर फ़िल्म के
निर्माता,कलाकार शरमन जोशी, माही गिल, अनुपम खेर, जॅकी श्रॉफ,मीरा चोपड़ा
,सौरभ शुक्ला, चंकी पांडे तथा संगीतकार ,गायक मौजूद थे और खास तौर पर
अभिनेता अनिल कपूर भी इस म्यूजिक लांच पर मौजूद थे। इस म्यूजिक लॉन्च पर
गायक और संगीतकार ने लाइव परफॉरमेंस से सभी का दिल जीता।