गैंग ऑफ़ घोस्ट्स के जरिये ४ साल बाद लौटे सतीश कौशिक।
सतीश कौशिक अपनी आगामी फ़िल्म गैंग ऑफ़ घोस्ट्स से लोगो को हँसाने के साथ
डराएंगे। ४ साल के लम्बे गॅप के बाद सतीश कौशिक अपने निर्देशन में बन रही
फ़िल्म गंग ऑफ़ घोस्ट्स लेकर आ रहे है। इस से पहले ज़ोंबी जैसे विषय पर कॉमेडी
फ़िल्म गो गोवा गॉन बन चुकी है और लोगो ने उसे काफी पसंद किया गया है।
हालही में गैंग ऑफ़ घोस्ट्स का ट्रैलर लॉन्च किया गया और इन पाँच दिनों के
भीतर ही तक़रीबन २ लाख लोगो ने यू टुब पर देखा है।
सतीश कौशिक कहते है यह एक प्यारी स्टोरी है यह कहनी उन भूतो कि जो
सदियों पुराणी हवेली में रहते है और एक दिन बिल्डर कि नजर उस हवेली पर पद
जाती है उससे एक संकट इन भूतो पर आता है। यह फ़िल्म भूतर भभिष्यत इस बंगाली
फ़िल्म का रीमेक है।
मेने माही गिल के बारे में काफी सुना था और मेने कई फिल्मे भी
देखि है में माही का फैन हु माहि ने हमेशा कामुक रोल किये है पर इस फ़िल्म
वह एक भुत के अवतार में नजर आएंगी। वह इस फ़िल्म के लिए सही है।
गैंग ऑफ़ घोस्ट्स यह फ़िल्म २१ मार्च को सभी सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।