ढिश्कियाऊं फ़िल्म के सेट पर हरमन और सन्नी देओल कि बेहतरीन बॉन्डिंग।
हरमन बवेजा और ढाई किलो का हाथ वाले सन्नी देओल के बिच काफी अच्छी
बॉन्डिंग होगयी है क्यूंकि सन्नी देओल, हरमन बवेजा कि इमेज एक मैचोमैन कि
बना रहे है। सन्नी देओल और हरमन बवेजा जैसे एक ही घर में रह रहे हो कुछ ऐसा
रिश्ता दोनों का होगया है। इस फ़िल्म के एक सीन में हरमन बवेजा और सन्नी
देओल के बिच आर्म रेसलिंग होनी थी और निर्देशक चाहते थे कि यह एक दम रियल
लगे रियल एक्सप्रेशंस मिले तो वह हरमन को बार बार बोल रहे थे रियल हैण्ड
रैसलिंग करो लेकिन हरमन ने निर्देशक से कहा सन्नी पाजी से हाथ लड़ना आसान
नहीं है अगर रियल हैण्ड रेस्लिंग करूँगा तो सन्नी पाजी मेरा हाथ हर बार
निचे कर देंगे हरमन जानते है कि सन्नी देओल कितने मजबूत है,आखिरकार यह शॉट
शूट किया गया वो भी कड़ी ही मेहनत से।
इस फ़िल्म के दौरान हरमन सन्नी देओल के बिच ऐसी दोस्ती हुई
है कि वे दोनों शूट के बाद भी वह अपने काम, जीवन , एक्शन पर चर्चा करते है
और पंजाब तो हमेशा ही शामिल होता है।