Music of ACA Colours Film Entertainment Pvt Ltd.’s maiden venture film “JAATIWAD” was released by well-known actor Shakti Kapoor on 13th October at Fun-republic, actor Ejaz Khan, stand-up comedian Sunil Pal and many media persons were also present on this occasion. Before this event film was shown to critics, wherein media praised the maiden effort taken by makers, Sunil Pal entertained everybody by cracking various jokes created on spot on film “JAATIWAD”. Film is releasing on 16th October 2015.
Film Stars Shayaji Shinde, Manoj Joshi, Jitendra Yadav, Akhilesh Verma with Hrishita Bhatt and Jaspindar Narula in special appearance.
A Farhat Khan Films presentation it is directed by Sabir Sheikh, produced by Anand Kumar Gupta & Imran Khan, writer & lyrics Jeetendra Yadav, music Shashikant-Sunny, DOP Neetu Iqbal Singh, choreographer Jojo Khan & Kanu Mukherjee and edited by Rajendra Mahapatra. Film is distributed by Worldwide Marketed by Israr Ahmed of Screen Short Media & Entertainment Group, Publicity by Fortune Lifeline’s Shabeer Sheikh, Music is released by Shahab Allahabadi of Yellow & Red,
प्रेस विज्ञप्ति
अभिनेता शक्ति कपूर ने फिल्म "जातिवाद" का म्यूजिक रिलीज किया।
ए सी ए कलर्स फिल्म एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की प्रथम पेशकश फिल्म "जातिवाद" का संगीत अभिनेता शक्ति कपूर ने १३ अक्टूबर को फन-रिपब्लिक में किया, इस अवसर पर अभिनेता एजाज़ खान, स्टैंड-अप कॉमेडियन सुनील पाल व काफी सारे मीडिया के लोग उपस्तिथ थे, म्यूजिक रिलीज के पहले फिल्म पत्रकारों को दिखाई गयी, लोगो ने इस प्रथम प्रयास की सराहना की, इसके पश्चात सुनील पल ने अपने चुटकुलो से लोगो का भरपूर मनोरंजन किया, कई चुटकुले तो फिल्म "जातिवाद" पर आधारित थे। फिल्म १६ अक्टूबर को रिलीज हो रही है।
फिल्म में सयाजी शिंदे, मनोज जोशी की केंद्रीय भूमिका है, इनके अलावा जीतेन्द्र यादव, अखिलेश वर्मा मुख्य भूमिकाओं में है, अभिनेत्री ह्रिषिता भट्ट व गायिका अभनेत्री जसपिंदर नरूला मेहमान कलाकार हैं। फिल्म आज की राजनीती पर आधारित है।
फरहत खान प्रस्तुति इस फिल्म का निर्देशन साबिर शेख ने किया है, निर्माता आनंद कुमार गुप्ता व इमरान खान हैं, कथा एवं गीत जीतेन्द्र यादव का, संगीत शशिकांत-सनी का, कैमरा नीतू इक़बाल सिंह का, नृत्य जोजो खान व कनु मुख़र्जी का और संपादन राजेंद्र महापात्रा का। इसरार अहमद ने फिल्म का वर्ल्डवाइड वितरण स्क्रीन शार्ट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप के अंतर्गत किया है, प्रचार व्यवस्था फॉर्चून लाइफलाइन के शब्बीर शेख द्वारा की गयी है, व इसका संगीत शहाब अलाहाबादी ने येलो एंड रेड कंपनी के अंतर्गत रिलीज किया है।