इंटरनेशनल स्टंट और स्पोर्ट्स डायरेक्टर रोबर्ट मिलर उर्फ़ रॉब मिलर जिन्होंने हॉलीवुड की कई फिल्मे जैसे की जॉन मिलर मस्ट डाई और लिसेंस टू वेड इसके अलावा इंटरनेशनल सिटकॉम वन ट्री हिल और द ऑफिस उनकी आगमी प्रोजेक्ट्स के साथ ही वे एमएसएम मोशन पिचर्स और बालाजी मोशन पिचर्स की फिल्म अझर के स्पोर्ट्स सीन का निर्देशन करेंगे इस फिल्म में इमरान हाश्मी , क्रिकेटर अजहर के किरदार में नजर आयेंगे।
यह स्पोर्ट्स डायरेक्टर नेशनल अवार्ड फिल्म मेरी कोम , भाग मिल्खा भाग और चक दे इंडिया के लिए अपना जोहर दिखा चुके हैं अब वे अज़हर फिल्म के कई महत्वपूर्ण हाईलाइट सीन को और भी एंटरटेनिंग बनायेंगे। सूत्रों की माने तो रॉब और उनकी स्टंट टीम फ़िलहाल लंदन में है जहाँ अज़हर की शूटिंग चल रही है। हालही में क्रिकेटर अज़हरुद्दीन को लंदन के लिए उड़ान भरते हुए देखा गया था , वे लंदन में देखना चाहते थे की फिल्म में क्रिकेट के सीन कैसे फिल्माए जा रहे है और वे साथ इमरान को सपोर्ट करने लंदन पहुंचे। यह देखने के लायक होगा की अज़हर की टेक्निक और रॉब मिलर का अनुभव बड़े पर्देपर और भी अच्छा लगेगा।
रॉब मिलर कहते है " हम फिल्म के बोर्ड पर आने से बेहद उत्साहित है , यह काफी मजेदार है की हम फिल्म के बेहद नाजुक क्रिकेट के सीन फिल्मा रहे है। इमरान फुल ओन फॉर्म में है उन्होंने सही मायनो में कड़ी मेहनत कर अपनी क्रिकेटिंग स्किल्स अच्छा किया है।
बालाजी मोशन पिक्चर्स और एमएसएम मोशन पिक्चर्स
की आगामी फिल्म
'अजहर
'
13 मई 2016 को रिलीज होनी है।
----------------------------- -----------------------
After the great success of Bhaag Milkha Bhaag and Mary Kom, Rob Miller roped in for Azhar.
International stunt and sports director, Robert Miller aka Rob Miller who has worked on several Hollywood films including John Miller Must Die and License to Wed, apart from international sitcoms like One Tree Hill and The Office has been roped in to direct the sports sequences in MSM Motion Pictures & Balaji Motion Pictures' Azhar starring Emraan Hashmi.
The sports director who last worked on National award winning sports films ' Mary Kom , Bhaag Milkha Bhaag and Chak De! India ‘ will now be chalking out and directing some crucial highlight scenes in the entertainer based on the life and times of former Indian Captain , Azharuddin.. Sources reveal that Rob and his team of stunt and sports coordinators are currently in London, where the film is being shot. Recently we spotted cricketer Azharuddin flying to London to overlook the filming of the cricket scenes and support Emraan Hashmi in the portrayal of himself. One could only imagine what a cricketing extravaganza film ‘Azhar’ would be with Azharuddin’s technique and Rob miller’s expertise.
Rob Miller’s quote - " We are excited to come on board, Azhar. Its been exciting few days on the sets as we are shooting critical cricket portions. Emraan is in full form and working hard on his cricketing skills. Tony is particular about bringing authenticity of the game to the film and we all are fully committed to that."
Balaji Motion Pictures & MSM Motion Pictures' Azhar is scheduled to release 13th May 2016.