रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जो आज सुबह ही हेलीकाप्टर से पुणे रवाना हुए थे अपनी आगामी फिल्म बाजीराव मस्तानी के गजानना सॉन्ग लांच पर , लेकिन ख़राब मौसम की वजह से उन्हें मुंबई वापस आना पड़ा.
हलाकि फिल्म के स्टारकास्ट इस गाना को राष्ट्रीय स्तर पर लांच करना चाहते थे इसलिए उन्होंने प्राइवेट जेट से पुणे के 'श्री छत्रपति शिवजी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, बाले वाडी स्टेडियम जाने का फैसला लिया, जहाँ पर कामनवेल्थ गेम का आयोजन किया गया था
सूत्रों का कहना है की " इस फिल्म के निर्माताओ ने गजानना इस गाने को बहुत ही बड़े स्तर पर और शानदार तरीके से लांच किया गया इतना ही नहीं इस सॉन्ग लांच में देशभर से लगभग ५२०० विद्यार्थियों ने हिस्स लिया , फिल्म की स्टारकास्ट दीपिका और रणवीर जो हेलीकाप्टर से पुणे जाने वाले थे ख़राब मौसम की वजह से उन्हें वापस मुंबई आना पड़ा. पर दीपिका और रणवीर उन सारे विद्यार्थियों से मिलना चाहते थे जिन्होंने इस समारोह के लिए जी जान लगाकर तैयारिया कर रहे थे इसीलिए इन सितारों ने निश्चित किया की वे प्राइवेट जेट से पुणे के लिए रवाना होंगे।
रणवीर सिंह उर्फ़ बाजीराव एक मिक्रोब्लॉगिंग साइट का सहारा ले कर अपने फंसको अपडेट दे रहे थे , उन्होंने ट्वीट किया की ख़राब मौसम की वजह से उनका हेलीकाप्टर पुणे में लैंड नहीं कर पाया जिसकी वजह से उन्हें वापस आना पड़ा, और उन्होंने फिर ये भी बताया वे गाड़ी के द्वारा हेलीकाप्टर तक पहुंचाएगी और फिर वे दूसरी गाडी द्वारा वे दूसरे जेट तक जायेंगे ,हम बाले वाडी स्टेडियम पे उपस्थित अपने दोस्तों से मिलने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं.
दीपिका पादुकोण का कहना है की " मैं और रणवीर और हमारी पूरी टीम इस इवेंट को सफल और यादगार बनाने के लिए कोई कसार नहीं छोड़ना चाहते हैं ,पर दुर्भाग्य से ख़राब मौसम की वजह से हमें वापस मुंबई आना पड़ा, और फिर हमने मुंबई से प्राइवेट जेट ली और पुणे के लिए उड़न भरी ,और हम उन सभी के शुक्रगुज़ार हैं जिन्होंने इस इवेंट को सफल बनाने के लिए अपना पुरजोर समर्थन दिया
------------------------------ ------------------------------ ------------------------------ --------
Ranveer Singh & Deepika Padukone fly to Pune in a private charter for the launch of the Gajanana song from Bajirao Mastani !
Ranveer Singh & Deepika Padukone who were scheduled to fly to Pune today by a helicopter for the launch of The Gajanana song from Eros International & Sanjay Leela Bhansali’s Bajirao Mastani , were derailed due to bad weather conditions and were forced to fly back to Mumbai.
The cast, however,was so determined in making the launch the biggest the nation has ever seen, that they decided to catch a private charter from Mumbai and fly to the venue in Pune, the Shree Chhatrapati Shivaji Sports Complex, Balewadi Stadium, where the Commonwealth Games were held.
Says a source, " Keeping in line with the larger-than-life,massive scale of the film , the makers launched the song with complete fanfare and had over 5200 students from across the country attend this. The two actors who had taken a helicopter to fly to the venue in Pune, had to turn back and land in Mumbai due to unforeseen weather conditions .They were however so determined to have the event go smoothly and meet with the students who have been preparing for the occasion ,that they decided to catch a private charter and fly to Pune."
Ranveer Singh aka Bajirao took to a popular microblogging site to update his fans on the status of their arrival. He tweeted, "Our chopper couldn't land in Pune and we had to turn back.We next catch a car, that takes us to a charter and then another car to another chopper. Our good folks at Bhalewadi stadium hung in there.Doing everything to make this happen".
Said Deepika Padukone, "The Ganjanana song launch is something we both have looked forward to and the entire team has spared no effort, in making this launch, one to remember.Unfortunately due to bad weather conditions,our helicopter was forced to land in Mumbai and we caught a charter from Mumbai airport and flew to Pune to be part of this extravaganza.We'd like to thank everyone involved in making today a success".