बॉलीवुड की अदाकारा सुरवीन चावला के लिए जैसे कोई लाटरी लग गई हो उनकी लीना यादव द्वारा निर्देशित फिल्म पार्च्ट, टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव २०१५ में प्रीमियर के लिए रवाना होगी.
फिल्म भारत के गुजरात राज्य के ग्रामीण गाव को परिचित करता हैं! जिसके कई दृश्य दिल दहलाने वाले और रोमांच से बहरे हैं। यह चार साधारण महिलाये रानी, लाज्जो, बिजली और जानकी के दुखद और सुखद कहानी को दर्शाता हैं.
"यह फिल्म मेरे लिए एक सुन्दर अनुभव रहा हैं. मैंने अब तक किये हुए काम में से यह फिल्म मेरे लिए महत्तवपूर्ण हैं. मैं इसका रिलीज़ होने का इंतज़ार नहीं कर सकती। शायद, पार्च्ट दुनिआ के अलग अलग फेस्टिवल में जाकर फिर भारत में रिलीज़ होगी." सुरवीन का कहना