वन इंडिया वन रैंक इस मुद्दे पर पिछले दो महीने बहस चल रही है जिसके लिए हमारे फौजी पिछले दो महीनो से सडको पर उत्तर कर अपने हक़ के लिए दिल्ली में मांग कर रहे हैं और सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने का विरोध भी कर रहे हैं.
स्वरा भास्कर जिनके पिता उदय भास्कर भी रिटायर नेवल अफसर रह चुके हैं वे हालही में एक नेशनल न्यूज़ चैनल के पॉपुलर डिबेट शो (NDTV 24.7, The Buck Stops Here, hosted by Barkha Dutt) में नज़र आई जहाँ पर उन्होंने इस मुद्दे पर बातचीत की स्वरा के अलावा , ज्योति रंधावा और गुल पनाग भी इस शो का हिस्सा थी
स्वरा भास्कर का इस मुद्दे से भावनात्मक रूप से जुडी हुई हैं उनका कहना है की यह फौजियों से जुडी हुयी बहुत ही भावुक मुद्दा है उनका मानना है क्यों सिविल गवर्नमेंट सर्वेन्ट्स को सर्वोच्च पैमाने पर पेंशन मिलता है वाही दूसरी तरफ फौजी जो हमारे देश की रक्षा के लिए २४ घंटे तैनात रहते हैं उन्हें उनके रिटायरमेंट के बाद हम भूल क्यों जाते हैं?
स्वर ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा की "यह बहुत ही शर्मनाक बात है की जहा हम एक तरफ १९६५ के पाकिस्तान युद्ध में विजय का जश्न मानते हैं तो वाही दूसरी तरफ हम उन फौजियों को क्यों भूल जाते हैं जिन्होंने अपनी जान डाव पर लगाकर हमें जीत दिलाई उन्हें हमारी सरकार की तरफ से कोई मुआवज़ा नहीं वे न्याय मांगने पर सड़क पर उत्तर आये पर सरकार ने उनकी तरफ ध्यान भी नहीं दिया, मैं उम्मीद करती हूँ की उन्हें उनका हक़ बहुत जल्द ही मिले