सुभाषिनी मिस्त्री यह एक ऐसा नाम है जिसे कलकत्ता में मांझी के नाम से भी जाना जाता है , हालही में मांझी द माउंटेन मेन की टीम प्रमोशन के लिए कोलकत्ता पहुंचे तब उन्होंने , सुभाषिनी मिस्त्री से मुलाकात की। इस दौरान सुभाषिनी ने मांझी के टीम से बाते की। सुभाषिनी की बात करे तो वे पाने जिंदगी में बहुत कष्ट से आगे आयी है। २३ साल की उम्र में उनका पति का साथ छूट गया क्यूंकि वे पति के इलाज का खरचा उठा न सकी। पति के जाने के बाद उन्होंने मूड कर नहीं देखा, बच्चो के पालन पोषण के लिए उन्होंने सब्जियां बेचीं तथा घरो में बर्तन तक माँझे । कुछ सालो बाद उन्होंने एक बीघा जमीन खरीदी और उस पर एक अस्पताल बनाया जिससे गरीब से गरीब लोगो की मदत हो सके, अब सुभाषिनी के दो अस्पताल है और एक अस्पताल में उनका एक बेटा खुद डॉक्टर है। यहाँ तक पहुंच ने के लिए सुभाषिनी ने ४७ साल कड़ी मेहनत की है अब वे तक़रीबन ७० साल की है और समाज सेवा से जुडी हुई है इसी लिए कलकत्ता की सरकार ने भी उनका गौरव किया गया है।
BEST OFFERS
Oxford Economics report: Airbnb delivered INR 113 billion to India’s GDP and supported 111,000 jobs in 2024
● Airbnb activity contributed INR 113 billion to India’s economy in 2024 . ● This activity supported approximately 111,000 jobs ...
-
एशियन पेंट्स ने अपनी शोकेस वेब-सीरीज ‘व्हेयर द हार्ट इज़’ के साथ की वापसी सीजन 4 खासतौर पर परिवार और रिश्तों पर केन्द्रित है, जैसा कि सेलीब...
-
(लेखक: श्री. प्रभाकर तिवारी, सीएमओ, एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड) काही वर्षांपूर्वी जगाला डिजिटल सोल्यूशन्सचा शोध लागला आणि कोरोना संसर्गापासून बचा...
-
THE BOY In search of a fresh start away from a troubled past, a young American woman seeks refuge in an isolated English village, on...