स्टार शेफ विकास खन्ना की किताब उत्सव - अ कलिनर्य् एपिक ऑफ़ इंडियन फेस्टिवल इस किताब का विमोचन ६८ वे कांन्स इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल दरम्यान किया गया। यह किताब भारतीय व्यंजन और उससे जुड़े रीतिरिवाज ,परम्पराए और समुदाय पर आधारित है , यह किताब फिल्ममेकर्स काफी सराह्या है।
फ्रेंच फिल्म मेकर और अभिनेत्री मैवेन उन्होंने अपनी फ्रेंच फिल्म मोन रॉय (माय किंग ) को कान्स में शो केस किया। इस साल वह भारत में ही एक फिल्म बनाने की इच्छा व्यक्त की है कि और आस्चर्य से विकास की किताब से काफी मोहित हो गए।
सूत्रों की माने तो " मैवेन विकास से मिली और उनके किताब की प्रशंशा की तथा किताब पर चर्चा की और किताब पर फिल्म निर्माण की भी बात की।
विकास कहते है " जी हा हम कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान हम मिले और किताब पर विस्तार से बात की। मैवेन को किताब का कांसेप्ट काफी पसंद आया और उन्होंने इसे अगले मुकाम पर लेजाने की बात की। अब तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है , फिलहाल में किताब को लेकर व्यस्त हु ,इसे पुरे वर्ल्ड के सिटीज में पहुँचाना है इसीलिए में ट्रेवल कर रहा हु।
------------------------------ ------------------------------ --
French filmmaker to make a movie on Vikas Khanna’s book Utsav
Michelin Star chef Vikas Khanna’s book Utsav – A Culinary epic of Indian festivals was unveiled at the 68th Cannes International Film Festival. The book based on cuisines for festivals and rituals for Indian communities was widely appreciated by dignitaries and filmmakers across the globe.
It’s learnt that a popular French filmmaker and actress Maiwenn who showcased her French film Mon Roi (My King) at Cannes this year was quite fascinated by Vikas’s book to the extent that she expressed her wish to make a film on the same in India.
A source informs, “Maiwenn met Vikas and congratulated him on his book. The filmmaker was quite enamoured by the book and also discussed with Vikas the prospect of making a film on it.”
Vikas confirms, “Yes, we met at Cannes and spoke about the book in detail. Maiwenn liked the concept of the book and said that it could be taken on to the next level. But nothing has been finalised yet as I’m busy travelling and taking the book to different cities of the world.”