अमित सहानी की लिस्ट इस फिल्म से पहली बार म्यूजिक लॉन्च टॅब द्वारा किया गया। 
पहली
 बार कुछ अनोखा प्रयोग कर ,फिल्म के निर्माताओ ने और फिल्म की कास्ट ने 
अपनी आगामी फिल्म अमित सहानी की लिस्ट का म्यूजिक लॉन्च टैब द्वारा किया। 
इस वक़्त मौजूद सभी दर्शको ने इस म्यूज़िक लौंच के साथ ही बेहतरीन पर्फोर्मस 
का लुफ्त लिया, यह म्यूजिक लॉन्च अँधेरी के हार्ड रॉक कैफ़े में हुआ।
अमित
 साहनी की लिस्ट के म्यूजिक लौंच पर फिल्म की स्टार कास्ट वीरदास ,  वेगा 
टमोटिआ और अनंदिता शास्त्री मौजूद रही तथा निर्माता टीना नागपॉल और 
निर्देशक अजय भुयान के साथ ही म्यूजिक आर्टिस्ट और सिंगर राहुल वैद्य , 
अमित मिश्रा, अदिति शर्मा, पलाश मुच्छल भी मौजूद रहे और वीरदास के साथ इन 
सभी आर्टिस्टों ने फिल्म की म्यूजिक पर परफॉरमेंस दी। इस फिल्म में वीरदास 
ने भी दो गाने गाये हुए है।  
आपको यह बता दे की पिक्सीस पिचर्स द्वारा निर्मित और अजय भुयान निर्देशित 
अमित सहानी की लिस्ट यह फिल्म जुलाई १८ को सभी सिनेमा घरो में प्रदर्शित 
होगी।
 
 
