BEST OFFERS

Tuesday, 8 April 2014

Vikram Singh, who was last seen in Ya Rab, will be essaying the role of the antagonist in Tiger Shroff’s launchpad ‘Heropanti’.

विक्रम सिंह कि या रब के बाद हीरोपंती।

हालही में प्रदर्शित हुई फ़िल्म या रब में विक्रम सिंह दिखायी दिए थे अब वे एक नए अवतार में नजर आयंगे हीरोपंती इस फ़िल्म से टाइगर श्रॉफ भी लॉन्च हो रहे है,इस फ़िल्म में विक्रम एक गुस्सेल हरयाणवी जाटका किरदार कर रहे है जिसका नाम "रज्जो फौजी" है, यह किरदार एक एंटी हीरो का है।
    इस फ़िल्म में मुझपर एक रोमांटिक सॉन्ग है जो कि फ़िल्म कि लीड फीमेल के साथ है , इस फ़िल्म में टाइगर मेरे साथ हीरोइन के लिए टकराता है। हेरोपंती में विक्रम एक बॉक्सिंग चैंपियन है और संयोग से विक्रम उन एक्टर्स में से है जो कि बॉक्सिंग में ट्रैन है , जब विक्रम कुछ साल पहले न्यूज़ीलैण्ड में थे तब वह उन्होंने बॉक्सिंग के ट्रैनिंग ली थी।
विक्रम आगे कहते है " बॉक्सिंग चैम्प का किरदार करना मेरे लिए आसान था क्यूंकि मैने बॉक्सिंग सिखी हुई है और में स्पोर्ट्स से परिचित हु इसी लिए यह मेरे लिए काफी मदगार रहा जब में एक्शन सीन कर रहा था। 

Oxford Economics report: Airbnb delivered INR  113 billion to India’s GDP and supported 111,000 jobs in 2024

● Airbnb activity contributed INR 113 billion to India’s economy in 2024 . ● This activity supported approximately 111,000 jobs ...