BEST OFFERS

Thursday, 6 March 2014

गैंग ऑफ़ घोस्ट्स फ़िल्म में गजल गायक "गुलाम अली, कि गजल रिमिक्स अंदाज में।

गैंग ऑफ़ घोस्ट्स फ़िल्म में गजल गायक "गुलाम अली, कि  गजल रिमिक्स अंदाज में।



 दिग्गज गायक गुलाम अली इन्हे सभी इनकी बढ़िया और बेहतरीन गजल के लिए जानते है और अब उनके पुत्र  उनके नक़्शे कदम पर चलते हुए वे भी अब गझल ग रहे है। आगामी फ़िल्म गैंग ऑफ़ घोस्ट्स में आमिर अपने पिता गुलाम अली इनकी बहुत ही फेमस गझल  "दशनी शराब दी" को बॉलीवुड रिमिक्स अंदाज में गायेंगे।
   आमिर अली ने कहा कि गैंग ऑफ़ घोस्ट्स के निर्देशक सतीश कौशिक मेरे एक कॉन्सर्ट पर आये थे, तभी उन्होंने मुझे फ़िल्म में गाना गाने का ऑफर दिया, उसके बाद हमने  गानो पर विचार विमर्श किया और उसके उपरांत सतीश जी ने कहा कि "दशनी शराब दी" यह गझल  यह रिमिक्स में अच्छा लगेगा। 
     आमिर अली कहते है" यह रिमिक्स गझल अब रिलीज हो चुकी है और मुझे अब तक काफी अच्छा रिस्पॉन्स नीला है,में यह आशा करता हु युथ को यह गझल जरुर अच्छी लगेगी जैसे असल गझल पसंद कि गयी वैसे ही इसे भी पसंद किया जायेगा।

Oxford Economics report: Airbnb delivered INR  113 billion to India’s GDP and supported 111,000 jobs in 2024

● Airbnb activity contributed INR 113 billion to India’s economy in 2024 . ● This activity supported approximately 111,000 jobs ...