गैंगस्टर लुक पाने के लिए हरमन ने कि जीतोड़ मेहनत।
हरमन बावेजा कि आगामी फ़िल्म ढिश्कियाऊं में वे एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे है,लेकिन यह किरदार में जान डालने के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी कि है। हरमन ने विनोद छन्ना के साथ ट्रैनिंग कि है इस लिए उन्होंने ज्यादा उन्नत तरीके का इस्तेमाल किया है। हरमन केवल ७ हफ्तों में गैंगस्टर जैसा लुक बनाया जिसमे उनकी बॉडी और किरदार असरदार दिखे।वे सुबह ६:३० से वर्क आउट करते थे तथा शूटिंग के दौरान भी यह चलता ही रहता था वे अपना रात में खाना ९:३० बजे ही करते और फिर से रात १२ बजे तक वर्क आउट करते थे। यह बॉडी पाने के लिए उन्हें सिर्फ अंडो का ही सेवन करना था और वह भी अंडो का बाहरी सफ़ेद हिस्सा ही और इसी कारण हरमन के दोस्त भी उन्हें चिड़ाया करते थे। हरमन ने कभी भी सप्लीमेंट्स का सहारा नहीं लिया क्यूंकि उन्हें सूट नहीं होती और आर्टिफ़िशल तत्वो से वे बीमार पड़ जाते है।
हरमन बावेजा कि आगामी फ़िल्म ढिश्कियाऊं में वे एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे है,लेकिन यह किरदार में जान डालने के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी कि है। हरमन ने विनोद छन्ना के साथ ट्रैनिंग कि है इस लिए उन्होंने ज्यादा उन्नत तरीके का इस्तेमाल किया है। हरमन केवल ७ हफ्तों में गैंगस्टर जैसा लुक बनाया जिसमे उनकी बॉडी और किरदार असरदार दिखे।वे सुबह ६:३० से वर्क आउट करते थे तथा शूटिंग के दौरान भी यह चलता ही रहता था वे अपना रात में खाना ९:३० बजे ही करते और फिर से रात १२ बजे तक वर्क आउट करते थे। यह बॉडी पाने के लिए उन्हें सिर्फ अंडो का ही सेवन करना था और वह भी अंडो का बाहरी सफ़ेद हिस्सा ही और इसी कारण हरमन के दोस्त भी उन्हें चिड़ाया करते थे। हरमन ने कभी भी सप्लीमेंट्स का सहारा नहीं लिया क्यूंकि उन्हें सूट नहीं होती और आर्टिफ़िशल तत्वो से वे बीमार पड़ जाते है।