यूएस-कनाडा बेस्ड पब्लिकली लिस्टेड ईवी कंपनी, ग्रीनपावर मोटर्स के साथ की पार्टनरशिप
3 से 20 टन रेंज में एलसीवी, एमसीवी और एचसीवी कैटेगरीज की पेशकश
राष्ट्रीय, 01 जून 2022: पर्यावरण के अनुकूल परिवहन की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वैगन, हाई-स्पीड ब्रेक सिस्टम्स तथा रेलवे व इंजीनियरिंग उपकरणों की एक प्रमुख निर्माता कंपनी, ज्युपिटर वैगन्स लिमिटेड(JWL), कॉमर्शियल ईवी व्हीकल्स पर फोकस करते हुए 'ज्युपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी' की लॉन्चिंग के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मार्केट में प्रवेश कर रही है। कंपनी ने ईए ग्रीनपावर प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है, जो ग्रीनपावर मोटर कंपनी इंक. ("ग्रीनपावर") की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। यह संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा बेस्ड एक पब्लिकली लिस्टेड फर्म है जिसका यात्री परिवहन और फ्रेट ट्रांसपोर्ट मार्केट्स में ईसीवी (इलेक्ट्रिक कॉमर्शियल व्हीकल्स) सेगमेंट्स में स्पेशलाइजेशन है। ज्वाइंट वेंचर भारत में ग्रीनपावर मोटर की एंट्री को चिह्नित करते हुए भारतीय और दूसरे बाजारों के लिए ईसीवी पर फोकस करेगा और अगले दो वर्षों में पैसेंजर ट्रांजिट और कार्गो मार्केट में प्रॉडक्ट्स को लॉन्च करेगा। वे अपने मैन्युफैक्चरिंग हब को चीन से भारत में स्थानांतरित करने और वहां से वैश्विक बाजारों में निर्यात करने का भी इरादा रखते हैं।
हाल के वर्षों के दौरान भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं, और अब यह देश के मैन्युफैक्चर्ड जीडीपी में 49% और टोटल जीडीपी में लगभग 7.1% का योगदान करता है। कंसल्टिंग फर्म आरबीएसए एडवाइजर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2021-2030 के बीच भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट के 90 पर्सेंट सीएजीआर के साथ बढ़ने की उम्मीद है। जेईएम, एंड-टू-एंड प्रॉडक्शन शुरू करने के लिए ग्रीनपावर मोटर के साथ मिलकर काम करेगा और ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए आफ्टर-सेल्स रिक्वायरमेंट्स का विस्तार करने के लिए भारत और प्रमुख बाजारों में सर्विस फेसिलिटीज लगाएगा।
इस पार्टनरशिप की वजह से, भारतीय बाजार में एलसीवी (लाइट कॉमर्शियल व्हीकल्स), एमसीवी (मैन्युफैक्चरिंग कॉमर्शियल व्हीकल्स) और एचसीवी (हैवी कॉमर्शियल व्हीकल्स) कैटगरीज में 3 से 20 टन तक की पेशकश देखने को मिलेगा। लॉजिस्टिक्स बिजनेसेस, ई-कॉमर्स कंपनियों और एफएमसीजी के साथ कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बी2बी पर फोकस करेगा। दूसरी ओर बी2बी मार्केट के रूप में सेकेंडरी मार्केट रिटेल चैनल्स को एक्जामिन करेगा। अगले तीन वर्षों में, कॉर्पोरेशन का 200 करोड़ रुपये का निवेश करने का इरादा है।
ज्युपिटर वैगन्स ग्रुप के डायरेक्टर, विवेक लोहिया ने कहा, “ज्युपिटर वैगन्स लिमिटेड का लक्ष्य हमेशा इंफ्रास्ट्रक्चर इनोवेशन और एडवांसमेंट में सबसे आगे रहना है और ई-मोबिलिटी स्पेस की जरूरत को समझना है। 'ज्युपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी' की शुरुआत के साथ, हमारा उद्देश्य बिजनेस में कॉस्ट एफिशिएंसी को बेहतर बनाते हुए पारंपरिक बिजली स्रोतों पर निर्भरता को कम करके वाहनों के विद्युतीकरण की दिशा में सार्थक योगदान देना है। ग्रीनपावर मोटर्स के साथ हमारे ज्वाइंट वेंचर के माध्यम से हम ईवी मार्केट में सेफ्टी और सस्टेनेबिलिटी लाकर दोनों संगठनों की टेक्नोलॉजी एसेट्स को एक साथ लाना चाहते हैं। ग्रीनपावर ईसीवीज के जरिए हम अधूरी रह गई बिजनेस की जरूरतों की एक विस्तृत रेंज को पूरा कर सकने में कामयाब होंगे।"
ग्रीनपावर के प्रेसिडेंट, ब्रेंडन रिले ने कहा, " भारतीय बाजार में ग्रीनपावर की ईवी स्टार कैब और चेसिस लाने के लिए ग्रीनपावर ने ज्युपिटर वैगन्स ग्रुप के साथ एक ज्वाइंट वेंचर में प्रवेश किया है। ग्रीनपावर के ईवी स्टार सीसी का ड्राइव मॉडल और जेडब्ल्यूएल के डिस्ट्रीब्यूशन चैनल्स के माध्यम से ग्राहकों के लिए डेमोंस्ट्रेशन के साथ राइट-हैंड ड्राइव मॉडल बनाने के लिए जुपिटर के साथ काम करने को लेकर हम एक्साइटेड हैं। बेस्ट मार्केट अपॉर्च्युनिटीज की पहचान करने के साथ ही ज्वाइंट वेंचर को दोनों समूहों की स्ट्रेंथ का लाभ मिलेगा।”
एक विजन के रूप में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, कम्युनिटीज में रेजीलियंस तैयार करने में अत्यधिक महत्व रखती है। इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल बिजनेसेज और कम्युनिटीज की साझा जिम्मेदारी है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भविष्य हैं, और ईवीज 2W और 4W इंडस्ट्री में तेजी से अपना स्थान बना रहे हैं। कॉमर्शियल ईवीज भी जल्द ही भारत में परिवहन के क्षेत्र में छा जाएंगे।
ज्युपिटर वैगन्स ग्रुप के बारे में:
ज्युपिटर वैगन्स ग्रुप, 100 साल से अधिक के ज्ञान और व्यापक विशेषज्ञता के साथ कंप्लीट मोबिलिटी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाला एक उभरता हुआ एंरप्राइज है।
इस सेक्टर के भीतर क्वालिटी और टेक्नोलॉजी के उच्च मानक के साथ एक वन-स्टॉप सॉल्यूशंस प्रोवाइडर के रूप में विकसित होने के लिए लीडरशिप ने ग्रुप: ज्युपिटर की कल्पना की है। लगातार अपनी स्थिति को मजबूत करने और इंजीनियरिंग द फ्यूचर के लिए सबसे तेजी से बढ़ते एंटरप्राइजेज की पोजिशन हासिल करने के प्रयास के तहत ग्रुप: ज्युपिटर टेक्नोलॉजी के अधिग्रहण, कोलाबोरेशन और हस्तांतरण के माध्यम से टेक्नोलॉजी रिसोर्स को डेवलप करना जारी रखेगा।
ग्रुप: ज्युपिटर की प्रॉडक्ट ऑफरिंग्स के लगातार बढ़ते मैगजीन में फ्रेट सिस्टम्स, राष्ट्रीय रेलवे का इंफ्रास्ट्रक्चर पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन, अर्बन मास मोबिलिटी सिस्टम्स जैसे मेट्रो रेल, सेमी हाई-स्पीड ट्रेन्स, मेट्रो लाइट, रैपिड ट्रांजिट सिस्टम आदि के साथ ही खनन, निर्माण, रक्षा, लिक्विड /बल्क/ गैस कमोडिटी टैंकर्स, फायर टेंडर्स, एम्बुलेटरी और ऐसे ही स्पेशल पर्पज सिविल व्हीकल्स आदि के लिए भारी ऑटोमोबाइल व्हीकल्स आदि शामिल हैं। ग्रुप: ज्युपिटर के क्लाइंट्स में रेल मंत्रालय, प्राइवेट वैगन एग्रीगेटर्स, लीजिंग एंड लॉजिस्टिक कंपनियां, रक्षा मंत्रालय, जहाजरानी मंत्रालय, टाटा मोटर्स, वोल्वो आयशर मोटर्स, भारत बेंज, एविया मोटर्स आदि शामिल हैं। ग्रुप: ज्युपिटर की मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटीज पूरे भारत में फैली हैं और कोलकाता, जमशेदपुर, इंदौर के साथ ही जबलपुर में इसकी चार इकाइयां हैं। कंबाइंड ग्रुप रेवेन्यू पहले ही 1000 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है।
ग्रुप: ज्युपिटर की वैश्विक स्तर पर प्रमुख कंपनियों के साथ पार्टनरशिप है। इसमें यूरोप में स्लोवाकिया की Tatravagonkaa.s, चेक रिपब्लिक की DAKO-CZ, स्लोवेनिया की Kovisd.o.o, स्पेन की TaleresAlegria S.A, पोलैंड की Frenoplast S.A. और फ्रांस का LAF-CIM group प्रमुख है। एसोसिएशन ऑफ अमेरिकन रेलरोड्स के एक्रिडिटेशन के तहत वे नियमित रूप से नॉर्थ अमेरिक को ट्रैक प्रॉडक्ट्स का निर्यात करते हैं। ग्रुप ने 20 फीट हाई क्यूब, 40 फीट, इंडियन रेलवे ड्वार्फ टाइप और रेफ्रिजरेटेड और अन्य स्पेशलाइज्ड कंटेनर्स सहित सभी कैटेगरीज में आईएसओ मानकों के अनुरूप जनरल और स्पेशल पर्पज फ्रेट कंटेनर्स की मैन्यूफैक्चरिंग और सप्लाई पर अपना फोकस किया है।